Chhattisgarh

“विजय शर्मा ने NIA कार्रवाई और धान खरीदी पर भरोसा जताया”

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की सुकमा-दंतेवाड़ा में 12 ठिकानों पर की गई छापेमारी का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अरनपुर आईईडी ब्लास्ट मामले में यह कार्रवाई निर्णायक और आवश्यक थी। एनआईए ने माओवादी संगठन सीपीआई के सशस्त्र कैडरों के खिलाफ नकदी, लेवी रसीदें और डिजिटल उपकरण जब्त किए। डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि ऐसी कार्रवाइयों से बस्तर क्षेत्र में शांति स्थापित होगी।

वोटर लिस्ट संशोधन (SIR) और BLO नियुक्ति को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस अपने आपसी विवाद सुलझाए। घुसपैठियों को लेकर उन्होंने चेतावनी दी कि उनके नाम कटवाए जाएंगे। भाजपा के वोट बैंक पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि BJP ने दिल चुराया है, वोट नहीं, और जनता BJP को दिल से पसंद करती है।

धान खरीदी को लेकर विजय शर्मा ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पूरी तैयारी में है। पिछली बार की रिकॉर्ड खरीदी के आसपास ही इस बार भी खरीदारी होगी और बाहरी धान के आने पर उसे राजसात किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि BJP सरकार धान खरीदी में पारदर्शिता बनाए रखेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button