Chhattisgarh

डॉ. मोहन यादव बिहार में एनडीए प्रचार में जुटे

Share

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के प्रचार में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक बार फिर जोरदार अंदाज में उतर रहे हैं। शनिवार को वे बिहार के तीन विधानसभा क्षेत्रों में बैक टू बैक जनसभाओं को संबोधित करेंगे और एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगते हुए महागठबंधन पर कड़ा हमला बोलेंगे। उनकी सभाओं में उमड़ रही भारी भीड़ से एनडीए का माहौल और मजबूत होता दिख रहा है। डॉ. यादव का कार्यक्रम सुबह भोपाल से विशेष विमान से रवाना होने के साथ शुरू होगा, इसके बाद बेलहर, पिपरा और बोधगया विधानसभा क्षेत्रों में रैलियों की श्रृंखला होगी, और शाम को वे भोपाल लौटकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रचार जारी रखेंगे। पहले चरण में सफल रैलियों के बाद, डॉ. यादव दूसरे चरण में भी एनडीए के स्टार प्रचारक के रूप में लगातार मैदान में सक्रिय हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button