Chhattisgarh

शालीमार यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य से ट्रेनों के संचालन पर असर

Share

रायपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल स्थित शालीमार यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य के चलते 13 से 23 नवंबर 2025 तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान रायपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द या आंशिक रूप से समाप्त किया गया है। एलटीटी से चलने वाली 18029 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 22 और 23 नवंबर को रद्द रहेगी, जबकि शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस 13 से 21 नवंबर तक नहीं चलेगी। इसके अलावा, 12151 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस 12, 13 और 19 नवंबर को रद्द रहेगी तथा 12152 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस 14, 15 और 21 नवंबर को रद्द रहेगी। वहीं, 18 नवंबर को एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस संतरागाछी स्टेशन पर ही समाप्त होगी और 20 नवंबर को 12102 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस संतरागाछी से ही रवाना होगी। इसी प्रकार, 19 नवंबर को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर–शालीमार एक्सप्रेस संतरागाछी में ही समाप्त होगी और 21 नवंबर को 12906 शालीमार–पोरबंदर एक्सप्रेस संतरागाछी से रवाना होगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व अपनी संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button