97 लाख का भुगतान पीडब्ल्यूडी ने तेरहवीं कार्यक्रम में किया उस पर साव जवाब दें – आप

रायपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से जवाब मांगते हुए कहा है कि जैसा कि मीडिया में खबरे आ रहीं हैं कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव के भांजे के तेरहवीं के कार्यक्रम बेमेतरा में 97 लाख रुपए का भुगतान किया गया जो पीडब्ल्यूडी के माध्यम से करवाया गया है मतलब कि सरकारी पैसा खर्च किया गया है।
आम आदमी पार्टी की मांग है कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव इस पर अपना स्पष्टीकरण दें कि क्या सही है और क्या गलत। और अगर अरुण साव 3 दिवस के भीतर इसका खंडन नहीं करते हैं तो छत्तीसगढ़ की जनता समझ जाएगी कि यह जो आरोप लग रहे हैं वह सच है और छत्तीसगढ़ की जनता की मेहनत का पैसा भाजपा के मंत्री अपने पारिवारिक कार्यक्रमों में खर्च कर रहे हैं। इस तरह के भ्रष्टाचार को आम आदमी पार्टी बर्दास्त नहीं करेगी और छत्तीसगढ़ की जनता के लिए आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।







