ChhattisgarhRegion

छत्तीसगढ़ में सड़कों के सुधार कार्य में तेजी, सरगुजा में 195 किमी लंबाई में बी.टी. पैच रिपेयर कार्य प्रगति पर

Share


रायपुर। राज्य सरकार के सुगम और सुरक्षित सड़कों वाले छत्तीसगढ़ के संकल्प को साकार करने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क मरम्मत और सुधार कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में सरगुजा जिले में लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) संभाग अम्बिकापुर द्वारा कुल 30 मार्गों पर 195 किलोमीटर लंबाई में बी.टी. पैच रिपेयर कार्य तेजी से किया जा रहा है। इन कार्यों के लिए राशि 654.85 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।

 छत्तीसगढ़ में सड़कों के सुधार कार्य में तेजी
विभागीय अधिकारियों के अनुसार सभी 30 मार्गों को 6 समूहों में विभाजित कर निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा सभी कार्यों के लिए कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं। अब तक लहपटरा-बेलखरिखा, जमगला एप्रोच, अमगसी-चैनपुर, टपरकेला-धनपुरी, जरहाडांड़-मुन्दाराडांड़, तथा मेण्ड्रा-हरिहरपुर-शिवपुर-करजी मार्गों पर बी.टी. पैच रिपेयर का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

 छत्तीसगढ़ में सड़कों के सुधार कार्य में तेजी

वर्तमान में अम्बिकापुर-प्रतापपुर, केदमा-बनकेसमा, एवं दरिमा-बड़ेदमाली-लखनपुर मार्गों पर कार्य तेजी से जारी है। अब तक 53 किलोमीटर लंबाई में मरम्मत कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जबकि शेष 142 किलोमीटर क्षेत्र में कार्य दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
लोक निर्माण विभाग ने बताया कि सभी मार्गों पर कार्य गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप किया जा रहा है। सड़कों की मजबूती सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और मरम्मत कार्यों का लाभ लंबे समय तक जनता को मिले।
इन सुधार कार्यों के पूर्ण होने से सरगुजा सहित आसपास के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बीच सड़क संपर्क और परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ होगी। इससे आम नागरिकों को सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध यात्रा सुविधा प्राप्त होगी तथा क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button