ChhattisgarhRegion

विद्युत क्षमता वृद्धि से होगा कोण्डागांव में बेहतर विद्युत वितरण

Share


00 अब किसानों को लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात
रायपुर। मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत कोण्डागांव जिले में विद्युत प्रणाली को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और बड़ी सफलता दर्ज की गई है। वन मंत्री केदार कश्यप, बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक कोण्डागांव सुश्री लता उसेंडी के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत कोण्डागांव जिले में विद्युत प्रणाली को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

विद्युत क्षमता वृद्धि से होगा कोण्डागांव में बेहतर विद्युत वितरण
विगत दिनों कोण्डागांव जिले के 33/11 केवी विश्रामपुरी उपकेंद्र के 3.15 एमव्हीए पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि 5एमव्हीए में कर दी गई है जिससे क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता विशेष कर कृषि उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी। इसी कड़ी में जिले के 33/11 केवी उपकेंद्र मॉकडी, बीजापुर, किबाई बालेंगा, गिरोला एवं बोरगांव में स्थापित 3.15एमव्हीए पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि कर 5एमव्हीए में परिवर्तन हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है। साथ ही 33/11 केवी उपकेंद्र रांधना के 11 केवी बरकई एवं रांधना फीडर, 33/11 केवी बड़े डोंगर उपकेंद्र के 11 केवी भूमका फीडर, तथा 33/11 केवी उपकेंद्र फरसगांव के 11 केवी सोनाबेड़ा फीडर की क्षमता वृद्धि हेतु भी प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इस कार्य से जिले में ओवरलोड एवं लो वोल्टेज की समस्या का प्रभावी समाधान होगा तथा उपभोक्ताओं को निरंतर एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button