CrimeMadhya Pradesh

20 मिनट तक अंधाधुंध फायरिंग करने वाला गैंगस्टर रिंकू कमरिया गिरफ्तार

Share

पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर रिंकू कमरिया को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। रिंकू अपने छह साथियों के साथ 2 नवंबर की रात घास मंडी इलाके में पैसों के लेनदेन को लेकर 20 मिनट तक अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में था। इस घटना में दो युवक घायल हुए थे। रिंकू के खिलाफ पांच जिलों में 31 से ज्यादा गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे दतिया जिले के गोराघाट थाना क्षेत्र से पकड़ा। 2 नवंबर को विजय सिंह गौर और उनके साथियों पर गोली चलाने वाले रिंकू और उसके छह साथियों पर पहले ही 10-10 का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button