Madhya Pradesh

सीएम मोहन यादव आज देंगे 877 युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर

Share

मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह 11:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल परिसर) में 877 चयनित अधिकारी-कर्मचारियों को ज्वाइनिंग लेटर सौंपेंगे। यह कार्यक्रम सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता और तेज गति का प्रतीक माना जा रहा है। इन 877 पदों में 543 वन रक्षक एवं वन क्षेत्रपाल (वन विभाग) और 334 डॉक्टर व नर्सिंग ऑफिसर (लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग) शामिल हैं। सभी नियुक्तियाँ पूरी तरह से मेरिट के आधार पर की गई हैं। कार्यक्रम में संबंधित विभागों के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और नवचयनित कर्मचारियों के परिवारजन भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “हमारी सरकार युवाओं को त्वरित रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह नियुक्तियाँ प्रदेश के जंगल और स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करेंगी।”

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button