Chhattisgarh

राजधानी में गरजेगी सुपरक्रॉस बाइक रेस

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ मोटरस्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा राजधानी के बूढ़ापारा स्थित आउटडोर स्टेडियम में 8 और 9 नवंबर को नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्ज्वल दीपक ने बताया कि इस स्पर्धा में देश भर से लगभग 115 प्रोफेशनल राइडर्स हिस्सा लेंगे, जो 7 नवंबर तक राजधानी पहुंच जाएंगे। वहीं छत्तीसगढ़ से भी 50 राइडर्स पाटन स्थित ट्रैक पर तैयारी कर रहे हैं, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ राइडर्स का चयन कर प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। इस आयोजन की थीम ‘सेफ रेसिंग – सेफ राइडिंग – सेफ ड्राइविंग’ रखी गई है।

महासचिव अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि आउटडोर स्टेडियम के पूरे ग्राउंड को समतल कर राइडर्स की जंपिंग के लिए लगभग 3 से 5 फीट ऊंचाई वाला ट्रैक तैयार किया गया है। रेस के दौरान राइडर्स को स्पीड नियंत्रण और विभिन्न बाधाओं से निपटने के लिए भी विशेष तैयारी की गई है। फ्री स्टाइल मोटोक्रॉस के लिए 13 फीट ऊंचा हर्डल ट्रैक बनाया जा रहा है। इस रेसिंग में 10 साल से कम उम्र के बच्चे भी प्रदर्शन करेंगे, जिन्हें सभी सुरक्षा मानकों की जांच के बाद अनुमति दी जाएगी। देश की सबसे कम उम्र की राइडर ऐलिना मंसूर, जिन्होंने 9 साल की उम्र में नेशनल स्तर पर भाग लिया था और अब 14 साल की हो चुकी हैं, वे भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।

प्रतियोगिता में यामहा, टीवीएस और होण्डा जैसी नामी कंपनियों के राइडर्स भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। उनकी टीमें 8 नवंबर की सुबह रायपुर पहुंचेंगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्ज्वल दीपक ने बताया कि यह प्रतियोगिता नेशनल सुपरक्रॉस के नियमों के तहत आयोजित की जाएगी और इसमें सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button