सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च, खाद्य मंत्री बघेल एवं पूर्व मंत्री चंद्राकर हुए शामिल

महासमुंद। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन महासमुंद जिले के बेलसोंडा से लोहिया चौक मार्च पास्ट निकाला गया। इस अवसर पर यूनिटी मार्च का समापन समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल एवं प्रमुख वक्ता पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर शामिल हुए। दोनों अतिथियों ने सरदार पटेल के जीवन, कार्यों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए।
लोहिया चौक में आयोजित समापन यात्रा में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि सरदार पटेल के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के संदेश को सरदार पटेल की सोच से प्रेरित बताया। बघेल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान देश ने एकता और आत्मनिर्भरता की भावना के साथ चुनौतियों का सामना किया, जो सरदार पटेल के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के आदर्शों को साकार करता है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं प्रमुख वक्ता अजय चंद्राकर ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल केवल एक नेता नहीं, बल्कि भारत की एकता के शिल्पकार थे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के संघर्ष का आरंभ खेड़ा सत्याग्रह से हुआ, जिसकी सफलता ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। चंद्राकर ने कहा कि बारडोली सत्याग्रह की सफलता के बाद ही उन्हें सरदार की उपाधि मिली। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन त्याग, संघर्ष और सेवा का अद्वितीय उदाहरण है। तीन वर्षों तक कठोर कारावास झेलने के बावजूद उन्होंने कभी जनसेवा का मार्ग नहीं छोड़ा। वे सच्चे अर्थों में जनप्रतिनिधि थे, जिन्होंने हर आंदोलन में आम जनता की आवाज बनकर कार्य किया। चंद्राकर ने यह भी उल्लेख किया कि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी आज उनके महान योगदान का प्रतीक है, जो हमें राष्ट्र की एकता और अखंडता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूमि भी आंदोलनों की गवाह रही है, जहां कैंडल सत्याग्रह जैसे सफल जनआंदोलन हुए हैं।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। समारोह में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यार्थी, सामाजिक संगठन तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
इसके पूर्व युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाने और एकता की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान देते हुए यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। गुरूवार को यूनिटी मार्च ग्राम पंचायत बेलसोडा के राम सप्ताह चौक से सुबह 11 बजे शुरुआत की गई। सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी एवं विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर यूनिटी मार्च का शुभारंभ किया। जिले में 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा ग्राम पंचायत बेलसोंडा से प्रारंभ होकर कस्तूरबा गांधी छात्रावास, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलसोंडा, शहीद स्मारक, साईं मंदिर, ग्राम पंचायत खरोरा, त्रिमूर्ति कॉलोनी, अम्बेडकर चौक होकर लोहिया चौक में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, नागरिकगण, सामाजिक संगठन, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों, खेल संघ, एनसीसी, स्काउट, रेड क्रॉस, एन.एस.एस., महाविद्यालय एवं विद्यालय के विद्यार्थी शामिल हुए। आयोजन के माध्यम से स्वच्छता, नशा मुक्ति प्रतिज्ञा, स्वदेशी भारत/आत्मनिर्भर भारत संकल्प, जागरूकता का संदेश दिया गया। देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर कलेक्टर विनय लंगेह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोगरा पटेल, उपाध्यक्ष भीखम सिंग ठाकुर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती दिशा दीवान, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवी चंद राठी, प्रदीप चंद्राकर, श्रीमती कुमारी भास्कर, देवेश नायक, वाणी तिवारी, महेंद्र सिक्का, छात्र सिंह नायक, पीयूष साहू, आनंद साहू, महेंद्र जैन, प्रकाश शर्मा, देवेंद्र चंद्राकर, श्याम साकरकर, शरद मराठा, दिग्विजय साहू, पंकज चंद्राकर, रमेश साहू, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक, स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए।







