ChhattisgarhPoliticsRegion
छत्तीसगढ़ में एसआईआर अभियान की कांग्रेस के 14 लोग करेंगे मॉनिटरिंग

रायपुर। एआईसीसी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नई निगरानी समिति बनाई गई है। कांग्रेस संसदीय क्षेत्रवार एसआईआर अभियान की 14 लोग मॉनिटरिंग करेगी। मोहन मरकाम को समिति का संयोजक बनाया गया है। धनेंद्र साहू और रविंद्र चौबे सह संयोजक होंगे, उमेश पटेल रायगढ़, देवेंद्र यादव बिलासपुर क्षेत्र के प्रभारी, मोहम्मद अकबर राजनांदगांव और राजेंद्र साहू दुर्ग के प्रभारी, जयसिंह अग्रवाल कोरबा, शफी अहमद सरगुजा, शैलेश नितिन त्रिवेदी रायपुर और तारिणी चंद्राकर को महासमुंद की जिम्मेदारी दी गई है। रेखचंद जैन बस्तर और वीरेश ठाकुर कांकेर के प्रभारी बनाए गए है।







