Chhattisgarh
मधुमक्खी हमला: ग्रामीण की मौत

छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के बालाझर चिमटापानी में मधुमक्खियों के हमले से एक ग्रामीण की मौत ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। जानकारी के मुताबिक, रामू मिंज जंगल में लकड़ी बीनने गया था, तभी मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। घायल होने के बाद वह अस्पताल न जाकर घर पर ही जड़ी-बूटी से उपचार करता रहा। लेकिन डंक के कारण बढ़ती दर्द और सूजन के चलते आज उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।







