ChhattisgarhRegion

सरकारी नौकरी हैं क्यों सर्वोत्तम, महंत कॉलेज में संगोष्ठी

Share


रायपुर। महंत लक्ष्मीनारायण दास कॉलेज में सरकारी नौकरियाँ क्यों हैं सर्वोत्तम विषय पर एक प्रेरणात्मक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के सेमिनार हॉल में प्लेसमेंट सेल, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा संस्थान नवाचार परिषद के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

सरकारी नौकरी हैं क्यों सर्वोत्तम, महंत कॉलेज में संगोष्ठी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निखिल डांगे, स्ट्रैटेजिक हेड, अड्डा 247 थे। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज केप्राचार्यके प्रेरणादायक संबोधन से हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। निरंतर मेहनत, आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण ही सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने भविष्य की योजना अभी से बनाना शुरू करने तथा अपने समय का सदुपयोग कर सरकारी एवं निजी दोनों क्षेत्रों में उज्जवल करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।
निखिल डांगेने बैंकिंग, एसएससी एवं रेलवे परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित उपयोगी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि सही दिशा, नियमित अध्ययन और आत्मविश्वास किसी भी परीक्षा में सफलता के सबसे महत्वपूर्ण तत्व हैं। उन्होंने परीक्षा पैटर्न, समय प्रबंधन, अध्ययन सामग्री के चयन और साक्षात्कार की तैयारी की रणनीतियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि बैंकिंग क्षेत्र में हर वर्ष लगभग 30,000 रिक्तियाँ निकलती हैं, जो युवाओं के लिए सुनहरे अवसर प्रदान करती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन बनाए रखने, नियमित अभ्यास करने और स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने का आग्रह किया।
इस अवसर परप्रो. डॉ. शंतनु पॉल, सुधीर जैन, डॉ. लक्ष्मीकांत साहू, डॉ. किरण अग्रवाल, विवेक साहूसहित अन्य संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम कासंचालन एवं धन्यवाद ज्ञापनवाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापिका सुश्री अपूर्वा शर्माद्वारा किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button