Chhattisgarh

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर विवाद

Share

भोपाल। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा दिल्ली से वृंदावन तक प्रस्तावित ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ पर दलित-पिछड़ा समाज संगठन ने कड़ा विरोध जताया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव ने इसे हिंदू राष्ट्र बनाने की साजिश करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट में पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (PIL) दाखिल करने का ऐलान किया है और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से स्वतः संज्ञान लेने की अपील की है। यादव का कहना है कि यात्रा संविधान और सामाजिक सौहार्द के खिलाफ है और समाज में नफरत फैलाने का प्रयास कर रही है। इसके विरोध में 2 से 6 नवंबर तक मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन, पुतला दहन और ज्ञापन सौंपे जाएंगे। पदयात्रा 7 से 16 नवंबर तक चलेगी और दिल्ली के कात्यायनी माता मंदिर से शुरू होकर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर तक जाएगी। यात्रा में कई संत और राजनेताओं की उपस्थिति रहेगी। हालांकि बागेश्वर महाराज ने पदयात्रियों से मर्यादित और शांति पूर्ण तरीके से यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है। यात्रा तीन राज्यों से होकर गुजरते हुए करीब 5 करोड़ लोगों तक एकता का संदेश पहुंचाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button