ChhattisgarhRegion
शासकीय नागार्जुन महाविद्यालय के प्राध्याक डा. पटेल उच्च शिक्षा संचालनालय में बने संयुक्त संचालक

रायपुर। राज्य शासन शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर मे (महाविद्यालयीन शाखा) में कार्यरत डॉ. श्याम कुमार पटले पदोन्नत प्राध्यापक को उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से, स्नातक प्राचार्य के पद पर वेतनमान रूपये 37400-67000+10000/- ए.जी.पी. +2000 विशेष भत्ता में पदोन्नत कर उच्च शिक्षा संचालनालय, इंद्रावती भवन नवा रायपुर में संयुक्त संचालक बनाया है।








