Chhattisgarh

RPSC मतदाता सूची विवाद: कांग्रेस-सत्ता पक्ष भिड़े

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के महा-शुद्धिकरण ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ (SIR) को लेकर सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच जोरदार आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। रायपुर सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया कि SIR के दौरान रायपुर से लगभग एक लाख फर्जी वोटर हटाए जाएंगे और इसे लोकतंत्र की सफाई बताया। इसके जवाब में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा खुद स्वीकार कर चुकी कि रायपुर में फर्जी वोटर हैं। उन्होंने SIR प्रक्रिया की समय-सीमा कम होने, BLO की तैयारी और घर-घर सत्यापन की मुश्किलों को लेकर चुनाव आयोग से समय बढ़ाने की मांग की। इसके अलावा, दीपक बैज ने बिलासपुर में हुए रेल हादसे और रेलवे विभाग की लापरवाही पर भी सवाल उठाए, मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे की मांग की और रेलवे सुरक्षा में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने किसानों के पंजीकरण और एग्रीस्टेक पोर्टल की विफलता पर भी चिंता जताई और ऑफलाइन पंजीयन की व्यवस्था लागू करने की मांग की।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button