Madhya Pradesh
भोपाल में नया बहुउद्देश्यीय स्टेडियम तैयार

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को 25 नवंबर को एक नया भव्य खेल स्टेडियम मिल रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम शहर के कोलार इलाके में बनकर तैयार हुआ है। यह स्टेडियम इनडोर और आउटडोर दोनों तरह के खेलों के लिए उपयुक्त है और इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, खो-खो, मलख़म, बास्केटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, रॉक क्लाइम्बिंग सहित कई खेल एक साथ आयोजित किए जा सकेंगे। विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि यह स्टेडियम मुखर्जी नगर-कोलार और भोपालवासियों के लिए बनाया गया है और लगभग 5 लाख लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से किया गया है।







