ChhattisgarhLife StylePoliticsRegion

विहिप द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दुर्गा सरोवर पेण्ड्रा में महाआरती और दीपदान का भव्य आयोजन

Share

पेण्ड्रा,गौरेला, मरवाही। आनंदम धाम पीठ वृंदावन के पीठाधीश्वर रितेश्वर महाराज की प्रेरणा से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार की शाम को मां नर्मदा की स्तुति कर अमरकंटक से आए पुजारियों की उपस्थिति में दुर्गा सरोवर पेण्ड्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महा आरती में भाग लेकर भव्य दीपदान किया। इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में महिला श्रद्धालु भी शामिल हुईं। यह आयोजन जिला गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही के विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी के द्वारा आयोजन किया गया था। इस दौरान सभी दुर्गा सरोवर के घाट पर एकत्रित होकर नर्मदा मैया की आरती किए। ।
दीपदान के दौरान श्रद्धालुओं ने हाथों में दिया लेकर विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ आरती किया और उसे तालाब में विसर्जित किया। दीपदान से पहले भागवत कथा वाचक राजेंद्र कृष्ण पांडे एवं नरसिंह मंदिर के पुजारी संदीप शुक्ला की टीम ने भजन कीर्तन कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बनाया।
दीपदान में पेण्ड्रा नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया, स्वामी सत्यानंद गिरि अमरकंटक, राजेंद्र कृष्ण पांडे, अरुणा गणेश जायसवाल, प्रकाश साहू, सागर पटेल, सरोज पवार, प्रिया त्रिवेदी, राकेश दुबे, मौसम ताम्रकार, प्रमोद शर्मा, नत्थू गुप्ता, वीरेंद्र मिश्रा, अनिल सिंह, स्तुति पांडे, गिरिजा पांडे, विभा तिवारी, अनीता मांझी, संतोषी गोस्वामी, विभा शुक्ला, उषा गुप्ता, सुमन यादव, करुणा पटेल, सुधा पटेल, अंजना पटेल, नवीन विश्वकर्मा, शैलेश जायसवाल, मुकेश जायसवाल इत्यादि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दीपदान किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button