ChhattisgarhCrimeRegion

23.14 किलोग्राम गांजे के साथ चार गिरफ्तार

Share


रायपुर। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम ने कमल विहार सेक्टर 5 स्थित शिव मंदिर पास दोपहिया वाहन सवार दो लड़के गांजे को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनके द्वारा बताए एक महिला व एक अंतरराज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया। चारों आरोपियों के कब्जे से 23.014 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 2,30,000 रूपये तथा बुलेट वाहन क्रमांक सी जी 04 पी एस 1654 कीमती लगभग 1,50,000 रूपये को जप्त कर अपराध क्रमांक 900/25 धारा 20(बी), 20(सी), 29 नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दिया और प्रतीक शर्मा एवं मोहम्मद शमीम से पूछताछ करने के साथ ही उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। गांजा के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों द्वारा गांजा को चूना भ_ी गंज निवासी शेख सारूख उर्फ शाहरूख एवं मुकूट नगर आजाद चौक निवासी पलक नागवानी उर्फ मिस बच्ची से प्राप्त करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा शेख सारूख उर्फ शाहरूख एवं पलक नागवानी उर्फ मिस बच्ची की पतासाजी करते हुये दोनों को पकड़ा गया। गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर इनके द्वारा एक मकान में गांजा छिपाकर रखना बताने के साथ ही आरोपी प्रतीक शर्मा एवं मोहम्मद शमीम को भी गांजा देना बताया गया। जिस पर शेख सारूख उर्फ शाहरूख एवं पलक नागवानी उर्फ मिस बच्ची की निशानदेही पर उनके कब्जे से भी गांजा बरामद किया गया।
आरोपी शेख सारूख उर्फ शाहरूख थाना गंज का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध लूट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, मारपीट, धारा 327 भादवि. तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के लगभग 01 दर्जन अपराध पंजीबद्ध है। इसी प्रकार महिला आरोपी पलक नागवानी उर्फ मिस बच्ची भी अपराधिक प्रवृत्ति की है जो पूर्व में हत्या, नारकोटिक एक्ट सहित अन्य मामलों में जेल निरूद्ध रह चुकी है। बैकवर्ड एवं फारवर्ड लिंकेज के आधार पर प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button