ChhattisgarhRegion

अजय सिंह चौहान होंगे छत्तीसगढ़ डाक के पूर्णकालिक सीपीएमजी

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के प्रभारी सीपीएमजी बीसी राय के पदभार ग्रहण करने से पहले ही पूर्णकालिक सीपीएमजी की नियुक्ति कर दी गई है। केंद्रीय डाक विभाग से जारी आदेशानुसार दिल्ली परिमंडल में पीएमजी मेल एंड बिजनेस डेवलपमेंट अजय सिंह चौहान आईपीएस 1998 पदोन्नत कर सीपीएमजी छत्तीसगढ़ स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह से पीएमजी विजयवाड़ा डीएसवीआर मूर्ति को सीपीएमजी जम्मू कश्मीर पदस्थ किया गया है। वहीं एक अन्य पीएमजी राजेश सिंह को डेपुटेशन पर होने से प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है।।
यहां बता दें कि सीपीएमजी छत्तीसगढ़ का पद सुवेंदु स्वाई के पदोन्नत कर डाक बोर्ड में सदस्य कार्मिक बनाए जाने से पिछले सप्ताह ही रिक्त हुआ था। उनकी जगह विभाग ने सोमवार को झारखंड के सीपीएमजी बीसी राय को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया था। उनके अगले सप्ताह यहां आकर औपचारिक पदभार लेने की चर्चा चल रही थी कि आज श्री चौहान की नियुक्ति कर दी गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button