Madhya Pradesh
“छतरपुर में ट्रैक्टर हादसे में दो किसानों की मौत”

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर जानलेवा रूप ले लिया है। जिले के सटई थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में खाद लेकर लौट रहे किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर और खेत में भरे पानी में डूबकर दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतकों की उम्र क्रमशः 35 और 40 वर्ष बताई गई है। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से शवों को बाहर निकालकर पीएम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। यह घटना प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की ओर एक बार फिर ध्यान आकर्षित कर रही है।







