राष्ट्रीय सुपरक्रॉस और अंतरराष्ट्रीय फ्री स्टाइल चैंपियनशिप 9 को, 499 देने पर मिलेगा प्रवेश

रायपुर। राजधानीवासियों को रायपुर के बूढ़ापारा स्थित आउटडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सुपरक्रॉस और अंतरराष्ट्रीय फ्री स्टाइल चैंपियनशिप में बाइकर्स की 20 फीट तक छलांग देखने का मौका मिलेगा। इस चैंपियनशिप में 8 नवंबर को टूर्नामेंट का प्री-रिव्यू आयोजित किया जाएगा। इसमें स्कूलों बच्चों, दिव्यांगों, वृद्धाश्रम आदि को निशुल्क प्रवेश के लिए पास बांटे जा रहे हैं। इसके अलावा आमजन के लिए भी इवेंट ओपन हैं। इस चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 9 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। फाइनल के दिन दर्शकों को प्रवेश टिकट के माध्यम से दिया जाएगा। केवल एक कैटेगरी का टिकट रखा गया, जिसकी कीमत आयोजकों ने 499 रुपए रखी है।
छत्तीसगढ़ मोटर्स स्पोर्ट्स के अध्यक्ष उज्जवल दीपक ने बताया कि इस रेस को सेफ रेसिंग, सेफ राइडिंग थीम पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें दो अंतरराष्ट्रीय बाइकर्स भी स्टंट दिखाएंगे। हालांकि, वे स्पर्धा का हिस्सा नहीं रहेंगे। चैंपियनशिप को 14 कैटेगरी में आयोजित किया जाएगा। इसमें 7 वर्ष से सीनियर आयु वर्गों के बाइकर्स हिस्सा लेंगे। बालक, सीनियर, नेशनल और छत्तीसगढ़ के बाइकर्स के लिए अलग-अलग इनामी राशि रखा गई है। सभी श्रेणियों के विजेताओं के बीच कुल 5 लाख रुपए इनामी राशि बांटी जाएगी।







