Madhya Pradesh

राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा, हेड कांस्टेबल की मौत

Share

राजगढ़। बुधवार सुबह नेशनल हाईवे पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ब्यावरा थाने के हेड कांस्टेबल सर्जन भिलाला (37) की मौके पर ही मौत हो गई। वे राजस्थान के उदयपुर से वारंट तामील करके लौट रहे थे। घटना सुठालिया थाना क्षेत्र के मोठ बढ़ली गांव के पास नायरा पेट्रोल पंप के पास हुई, जब उनकी अल्टो कार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल कांस्टेबल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर भोपाल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक पलट गया और NH पर जाम लग गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर, ट्रक को जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button