छत्तीसगढ़ में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की हो रही स्पेशल कोर्स

रायपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय द्वारा स्पेशल कोर्स का शुभारंभ 4 नवंबर से एससीईआरटी शंकर नगर, रायपुर में प्रारंभ हुआ है। राज्य मुख्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह खालसा के आदेशनुसार एवं राज्य सचिव जितेंद्र कुमार साहू के मार्गदर्शन में आयोजित स्पेशल कोर्स का यह पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 नवंबर तक चलेगा। इस प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से लगभग 220 स्काउटर-गाइडर्स भाग ले रहे हैं। उद्घाटन अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त इंदरजीत सिंह खालसा और राज्य सचिव जितेन्द्र कुमार साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त इंदरजीत सिंह खालसा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट-गाइड आंदोलन अनुशासन, सेवा भावना और नेतृत्व का जीवंत उदाहरण है। ऐसे प्रशिक्षण शिविर न केवल संगठन की नींव को मजबूत करते हैं बल्कि प्रशिक्षकों के व्यक्तित्व विकास और समाजसेवा की भावना को भी नई दिशा प्रदान करते हैं।
राज्य मुख्यालय ने कोर्स के सुचारू संचालन हेतु संचालक मंडल का गठन किया है। शिविर संयोजक के रूप में अशोक कुमार देशमुख नेतृत्व कर रहे हैं। आर्गनाइजर कोर्स के लिए सहायक रामकुमार साहू और लक्ष्मी नायक, शिविर सचिव एवं मैपिंग-स्टार गेजिंग कोर्स के लिए सहायक सुनिल कुमार देशलहरे और अन्नपूर्णा पाण्डेय, साथ ही पायनियरिंग एवं एस्टीमेशन कोर्स के लिए सहायक विनोद कुमार हथेल, एस.आर. अमित और तनुजा बंजारे दायित्व निभा रहे हैं।
शिविर संचालक के.आर. कश्यप, अमित कुमार क्षत्रीय और जेरमीना एक्का सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, वहीं क्वार्टर मास्टर के रूप में कुमारी निधि शर्मा जिम्मेदारी संभाल रही हैं। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य स्काउट-गाइड प्रशिक्षकों के नेतृत्व कौशल, तकनीकी दक्षता और संगठनात्मक क्षमता को सशक्त बनाना है। उम्मीद है कि इस कोर्स के माध्यम से प्रशिक्षक अपने-अपने जिलों में स्काउट-गाइड गतिविधियों को और अधिक सशक्तत और प्रभावशीलता के साथ आगे बढ़ाएंगे।







