Chhattisgarh
धान के खेत में मिला छह महीने पुराना नर कंकाल

कोतवाली थाना क्षेत्र के कोट गांव में धान की कटाई के दौरान मजदूरों को एक खेत में नर कंकाल मिला, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मजदूरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, यह कंकाल करीब छह महीने पुराना हो सकता है। पुलिस ने इसे संदिग्ध घटना मानते हुए हर पहलू की जांच करने का दावा किया है और आसपास के इलाकों में पड़ताल तेज कर दी है।







