ChhattisgarhPolitics
आखिर कोरबा कलेक्टर को क्यों नहीं हटा रही सरकार, ननकीराम बोले मैं अपनी ईमानदारी के लिए जाना जाता हूँ

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम कंवर के विरोध के बाद भी अब तक कलेक्टर को नहीं हटाए जाने पर एक बार फिर कँवर ने उन्हें हटाने की मांग की है। दरअसल ननकीराम कँवर ने संपादक राहुल चौबे से बातचीत करते हुए कहा कि कलेक्टर बीजेपी के विरुद्ध काम कर रहे है। कलेक्टर सामान्य व्यक्तियों से आमतौर पर मुलाक़ात नहीं करते है। मैंने लगातार इसकी शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कलेक्टर कम्पन्सेशन के लिए डीएमएफ फंड का उपयोग कर रहे है। वे बीजेपी वालो को महत्त्व नहीं देते है।
मैंने कनकी का विरोध किया था … श्री कंवर ने कहा कि मंत्री रहते हुए मैंने चावल में कनकी मिलाने का विरोध किया था। मैं अपनी ईमानदारी की वजह से जाना जाता हूँ ,मैंने कभी भी किसी आम आदमी का दिल नहीं दुखाया।







