Chhattisgarh
बस्तर में बीमारी, जमीन विवाद और प्रशासनिक लापरवाही
बस्तर संभाग इस समय गंभीर घटनाओं और जनसमस्याओं से जूझ रहा है। अबूझमाड़ के सात गांवों में अज्ञात बीमारी से पांच लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने रायपुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा और सुकमा से 17 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भेजी, जिन्होंने 989 ग्रामीणों की जांच की और 126 मलेरिया पॉजिटिव मरीज पाए। वहीं, भैरमगढ़ ब्लॉक के कुछ गांवों में रायपुर के उद्योगपति महेंद्र गोयनका पर ग्रामीणों की निजी जमीन पर कब्जे के आरोप लगे, जिसकी जांच के लिए कांग्रेस का नौ सदस्यीय दल गया, लेकिन सुरक्षा कारणों से नदी पार नहीं कर सका। इसके अलावा, बस्तर ओलंपिक के दौरान प्रशासनिक लापरवाही की भी शिकायतें सामने आई हैं, जिससे क्षेत्र में विकास और सुरक्षा के मुद्दे और भी संवेदनशील हो गए हैं।
You said:







