Chhattisgarh
पखांजूर चौपाल हिंसा: कोर्ट ने सुनाई सजा

पखांजूर। ढाई साल पहले कमालपुर गांव में हुई चौपाल के दौरान जूतों की माला, मारपीट और धमकियों का मामला अब कोर्ट के फैसले के बाद खत्म हुआ। घटना 22 जनवरी 2023 की थी, जब केनाराम मंडल की बेटी पर उसकी दूसरी पत्नी प्रतिमा ने आरोप लगा दिया कि पिता का अवैध संबंध उसके साथ है। बिना जांच और सबूत के पंचायत ने बैठक बुलाकर भीड़ के सामने जूतों की माला पहनाई और मारपीट की। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। मामले की सुनवाई में न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 28 गवाहों और 14 सबूतों के आधार पर सात दोषियों को सजा सुनाई। दोषियों को घर में घुसने और मारपीट के लिए जेल और जुर्माना मिला। अब केनाराम की बेटी को राहत मिली है और गाँव में यह फैसला चर्चा का विषय बन गया है, जिससे संदेश गया कि कानून हाथ में लेने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।







