सिवनी में 12 दिन से लापता पुजारी का शव बरामद

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट थाना क्षेत्र में कल्याणपुर गांव के पास मोर्चा देवी मंदिर के 12 दिन से लापता बुजुर्ग पुजारी केदार वाड़ीवा का शव जंगल में नाले में बरामद किया गया। शव मंदिर से लगभग तीन किलोमीटर अंदर मिला और कई टुकड़ों में था। पुजारी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके दौरान यह खुलासा हुआ। वन विभाग के अनुसार, जिस क्षेत्र में शव मिला, वहां बाघ और लेपर्ड का मूवमेंट अक्सर रहता है, इसलिए संभव है कि पुजारी किसी हिंसक वन्यजीव का शिकार हुआ हो। हालांकि, पुलिस हत्या की संभावना को भी खारिज नहीं कर रही है। घटनास्थल से साक्ष्य लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वहीं वन विभाग भी वन्यजीवों की गतिविधियों की निगरानी कर रहा है। पुजारी के शव का जिला अस्पताल सिवनी में पोस्टमार्टम कराया गया है, और पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा।







