Madhya Pradesh
हेलमेट पहनना अब अनिवार्य, नहीं तो कटेगा चालान

मध्यप्रदेश में आज से दोपहिया वाहन चालकों और पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है। हेलमेट नहीं पहनने पर चालान कटेगा। राजधानी भोपाल के 18 स्थानों पर अभियान चलाया जाएगा, जबकि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में सबसे अधिक सख्ती बरती जाएगी।
प्रदेश में सड़क हादसों की भयावह स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। साल 2024 में प्रदेश में करीब 14,791 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी, जिनमें अधिकांश चालक हेलमेट नहीं पहनते थे। सरकार का कहना है कि वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अब हेलमेट नियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा।







