ChhattisgarhCrimeRegion

पिता पर हत्या की नियत से जानलेवा हमला करने वाला पुत्र गिरफ्तार

Share

काेंड़ागांव। जिले के थाना माकडी पुलिस द्वारा पिता पर हत्या के नियत से जानलेवा हमला करने वाले आराेपित पुत्र संतुराम नेताम काे गिरफ्तार किया है। थाना माकडी पुलिस ने प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 43/2025 धारा 109.127 (1) भान्यासं. कायम कर विवेचना में लिया गया है। थाना माकडी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर विवेचना दौरान आरोपी संतुराम नेताम पिता काशीराम नेताम निवासी ओटेण्डा प्लाटपारा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार करने से बुुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की जा रही है, बाद जेल निरुद्ध किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बैजनाथ नेताम पिता काशीराम नेताम उम्र 24 वर्ष निवासी ओटेण्डा प्लाटपारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके भाई संतुराम नेताम आये दिन माता-पिता, भाई-बहन को शराब पीकर तुम लोगों को जान से मार दूंगा कहकर टंगिया, डण्डा को लेकर हमेशा डराता धमकाता रहता था, आज इसके पिता काशीराम नेताम बैल चराकर घर आये और चाय पीने के बाद सोने के लिए कंबल पकड़कर रिश्तेदार भांजा गुड्डू मरकाम के घर जा रहा था। उसी समय गुड्डू मरकाम के घर के पास रोककर इसका बड़ा भाई संतुराम नेताम अपने पास हाथ में रखे लकड़ी से काशीराम नेताम को जान से मार दूंगा कहकर हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला किया जिससे आहत काशीराम के सिर पैर व हाथ में चॉट लगकर सिर से खून बह रहा है। जिसे देखकर प्रार्थी ईलाज कराने के लिए गांव के प्रायवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माकड़ी लाये। आहत का चोट को देखते हुए डॉक्टर द्वारा उचित ईलाज हेतु जिला अस्पताल कोण्डागांव रिफर किया गया है। थाना माकडी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर पिता पर हत्या के नियत से जानलेवा हमला करने वाले आराेपित संतुराम नेताम काे गिरफ्तार किया है। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विकास बघेल, सउनि गिरीश कतलम् प्र०आर० निर्मल मण्डावी मोनाराम मण्डावी आरक्षक राजू पानीग्राही बेनेदिक्त खलखो, गंगाराम मरकाम का योगदान रहा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button