ChhattisgarhCrimeRegion
कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने गई युवती की तालाब में डूबने से हुई माैत

जगदलपुर । जिले के परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत डोंगरीगुड़ा निवासी युवती अपने परिजनों के साथ कार्तिक पूर्णिमा में नहाने के लिए घर के पास तालाब में गई थी। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई, घटना के बाद मेकाॅज में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परपा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरीगुड़ा निवासी हेमबती मौर्य पिता केदार मौर्य उम्र 30 वर्ष अपने परिजनों के साथ आज बुधवार की सुबह कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर घर के पास ही तालाब में नहाने के लिए सुबह 2 बजे गई हुई थी, तालाब में नहाने के दौरान गहराई में चले जाने से हेमबती डूब गई, जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, हेमबती को पानी से निकालने के बाद उसे उपचार के लिए मेकाॅज लाया गया, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।







