ChhattisgarhRegionSports

राज्य व अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में रायपुर ने जीते सर्वाधिक 10 खिताब

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम एवं सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के सहयोग से 4 से 7 नवंबर 2025 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में आयोजित “23वीं स्टेग ग्लोबल छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2025” में कल टीम वर्ग (सीनियर पुरूष एवं महिला/यूथ-19/जुनियर-17/ सब जुनियर-15/ कैडेट-13/होप्स-11 बालक एवम बालिका) संपन्न हुयी । उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में आयोजन सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी की टीम वर्ग प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक श्री कुलदीप जुनेजा जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरा ग्रुप के डायरेक्टर श्री विनोद पिल्लई जी ने किया । मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री सार्थक शुक्ला जी, आयोजन सचिव श्री विनय बैसवाड़े, मुख्य निर्णायक श्री विमल नायर एवं प्रदीप जोशी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के टीम मुकाबले में कुल 12 टीम वर्गों में से रायपुर ने सर्वाधिक 10 खिताब जीता एवं बिलासपुर ने 2 खिताब जीता | प्रतियोगिता में कल खेले गये टीम वर्गों के अन्य सभी फायनल मैच के परिणाम निम्नानुसार है:-
सीनियर पुरूष वर्ग : विजेता- रायपुर उपविजेता- दुर्ग 3-0
सीनियर महिला वर्ग : विजेता- रायपुर उपविजेता- बिलासपुर 3-2
यूथ UNDER-19 (यूथ) बालिका वर्ग : विजेता- रायपुर उपविजेता- बिलासपुर 3-1
यूथ UNDER-17 (जुनियर) बालिका वर्ग : विजेता- रायपुर उपविजेता- दुर्ग 3-1
यूथ UNDER-15 (सब जुनियर) बालक:- विजेता- बिलासपुर उपविजेता- रायपुर 3-2
यूथ UNDER-15 (सब जुनियर) बालिका वर्ग:- विजेता- रायपुर उपविजेता- दुर्ग 3-0
यूथ UNDER-13 (कैडेट) बालिका वर्ग : विजेता- रायपुर उपविजेता- बिलासपुर 3-0
प्रतियोगिता में आज यूथ UNDER-19 (यूथ) बालक एवं बालिका एकल वर्ग तथा यूथ UNDER-15 (सब जुनियर) बालक एवं बालिका एकल वर्ग के अंतिम दौर के फायनल के मुकाबले खेले जा रहे हैं। प्रतियोगिता में अभी तक खेले गए सेमीफायनल मैचों के परिणाम निम्नानुसार है:-
यूथ UNDER-19 (यूथ) बालक वर्ग:- सेमीफायनल – अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर) ने यशवंत डेकाटे (रायपुर) को 3-1 तथा एंड्रयू टी विलियम्स (रायपुर) ने दीक्षांत जांगड़े (बिलासपुर) को 3 -2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
यूथ UNDER- 19 (यूथ) बालिका वर्ग:- सेमीफायनल – समाया पांडे (रायपुर) ने वेदी कछवाहा (रायपुर) को 3-0 तथा प्रज्ञा पाठक (दुर्ग) ने लावण्या पांडे (रायपुर) को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
यूथ UNDER-15 (सब जुनियर) बालक वर्ग:- सेमीफायनल – श्रेष्ठ मिश्रा (रायपुर) ने कवीश काला (रायपुर) को 3-0 तथा युवराज बंजारे (बिलासपुर) ने तेजस जादवानी (रायपुर) को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
यूथ UNDER-15 (सब जुनियर) बालिका वर्ग:- सेमीफायनल – समाया पांडे (रायपुर) ने वेदी कछवाहा (रायपुर) को 3-0 तथा सिया मेघानी (बिलासपुर) ने अक्षिता बीनू (बिलासपुर) को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर श्री विमल नायर एवं सहायक मुख्य निर्णायक श्री प्रदीप जोशी, श्री अजीत बेनर्जी, श्री पी.एन. मजूमदार हैं । उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रतियोगिता के आयोजन सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने दी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button