ChhattisgarhLife StyleRegion

संत बाबा नामदेव साहिब का 56 वां वर्सी महोत्सव कल

Share


रायपुर। संत बाबा नामदेव साहिब का 56 वां वर्सी महोत्सव संत बाबा नामदेव धाम तेलीबांधा में धूमधाम से महंत स्वामी मनोहरलाल उदासी एवं मुरलीधर उदासी के सानिध्य में मनाया जायेगा।
पूज्य सिंधी पंचायत रविग्राम के महासचिव अमर परचानी ने बताया कि वर्सी महोत्सव को धूमधाम से मनाने समिति का गठन किया गया। इसमें प्रमुख रूप से आनंद कुकरेजा, मुखी बसंत कुकरेजा, मोहनलाल तेजवानी, रमेश पारवानी, अमर परचानी, मनोहरलाल आहूजा, दुनीचंद टोपवानी, दीपक उदासी, हितेश उदासी, गुरमुख सुंदरानी, मोहन नेभानी, कौडामल संतवानी, प्रेमचंद छाबरा, गोवर्धनदास खेमानी, सागर दुल्हानी, आदि रहेंगे।
लंगर व्यवस्था संस्था एक पहल और तथा पूज्य सिंधी पंचायत रविग्राम महिला विंग तथा युवा विंग संभालेगा। 6 नवंबर को सुबह 11 बजे परम पावन ग्रंथ श्री श्रीचंद सिध्दांत सागर का पाठ आरंभ होगा। 6 नवंबर एवं 7 नवंबर को शाम को 7 से 8.30 बजे तक संत बाबा नामदेव धाम गली नं. 5 तेलीबांधा में संत्संग एवं भजन कीर्तन की वर्षा इंदौर के मशहूर कथावाचक स्वामी माधवदास उदासी तथा भोपाल के ठकुर द्वारकादास की होगी। 8 नवंबर को प्रात: 11 बजे श्रीचंद सिध्दांत सागर ग्रंथ के पाठ साहब का भोग समापन पूज्य सिंधी धर्मशाला गली नं.5 होगा। तत्पश्चात लंगर प्रसाद भंडारा होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button