National

Bihar Budget : डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पेश किया बजट, वृद्धि दर देश में सबसे अधिक

Share

Bihar Budget : बिहार में नई सरकार का गठन होने के बाद मंगलवार को राज्य का वित्तिय बजट पेश किया गया. बिहार के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य का बजट पेश किया है. वित्त मंत्री ने राज्य का 2 लाख 78 हजार 425 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है.

बिहार के बजट में शिक्षा विभाग के लिए 52,639.03 करोड़, स्वास्थ्य विभाग विभाग के लिए 14,932 करोड़, कृषि विभाग के लिए 3600.92 करोड़, ग्रामीण विकास विभाग के लिए 14,296.71 करोड़, समाज कल्याण विभाग में 8,238.57 करोड़, शहरी विकास विभाग के लिए 11,298.72, जल संसाधन विभाग के लिए 4,398.52 करोड़, पथ निर्माण विभाग के लिए 5,702.81 करोड़, पंचायती राज विभाग के लिए 11,025.84 करोड़ और गृह विभाग के लिए 16323.83 करोड़ आंवटित किया गया है.

जब विधानसभा में बजट पेश होने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने नारेबाजी की. इसपर सीएम नीतीश कुमार ने खड़े होकर जवाब देते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार मुरदाबाद, इसलिए कि हम स्वास्थ्य में काम करके, सबका इलाज करवा रहे हैं, आप तो सबको मरने देना चाहते थे, इसलिए हमारे लिए मुरदाबाद और आपके लिए जिंदाबाद.’

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जब बजट पेश करने के लिए विधानसभा पहुंचे तो उनके स्वागत में कई मंत्री और पार्टी के विधायक खड़े थे. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री के रूप में पहली बार बजट पेश करने जाते हुए.’

वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में इस बार सात निश्चय-2 की झलक दिखी. बजट में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 700 करोड़ खर्च करने का एलान किया गया. इसके अलावा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने, स्मार्ट मीटर के काम में तेजी लाने और ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया.

सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बार हमारा बजट पिछले बार के बजट से 16,840.30 करोड़ रुपए ज्यादा है. इस बजट का आकार पिछले बार से करीब 6 फीसदी ज्यादा है. बिहार के विकास के लिए बजट का आकार बढ़ना अच्छा संकेत दे रहा है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button