Chhattisgarh

सूरजपुर में मृतक समझा युवक जिंदा लौट आया

Share

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से एक बेहद अजीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने न केवल परिवार को बल्कि पूरे इलाके को चौंका दिया है। मानपुर क्षेत्र में बीते शनिवार को एक कुएं में अज्ञात लाश मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में शव की पहचान के लिए सूचना भेजी। इसी दौरान चंद्रपुर के रहने वाले परिवार ने शव की शिनाख्त अपने बेटे पुरषोत्तम के रूप में की। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को परिजनों को सुपुर्द किया और परिवार ने रीति-रिवाज के अनुसार मृतक के लिए क्रियाक्रम आयोजित किया। इस दौरान परिवार और रिश्तेदारों का दुख चरम पर था, और सभी मृतक को अंतिम विदाई देने के लिए इकट्ठा हुए थे।

लेकिन जैसे ही क्रियाक्रम चल रहा था, अचानक पुरषोत्तम अपने घर में प्रकट हो गया, जिंदा और पूरी तरह स्वस्थ। यह देख परिवार और आसपास के लोग हक्का-बक्का रह गए। जिस युवक को वे मृत समझकर दफन कर चुके थे, वही असली युवक उनके सामने था। इस अजीबोगरीब घटना ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया। लोग और परिवार सदमे में थे, खुशियों और अविश्वास के बीच उलझे हुए थे। पुलिस अब इस घटना को गंभीरता से ले रही है और मृतक की असली पहचान के लिए पहले बंद की गई फाइल को दोबारा खोलकर जांच में जुट गई है। मामले की गहराई में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर कुएं में मिला शव किसका था और कैसे ऐसा हुआ कि परिवार और पुलिस दोनों ही उसे अपने मृतक समझ बैठे। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस के लिए भी एक चुनौती खड़ी कर दी है, और पूरे मामले की जांच अभी जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button