Madhya Pradesh

फिल्म ‘हक’ पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित

Share

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने इमरान हाशमी और यामी गौतम अभिनीत फिल्म ‘हक’ की रिलीज पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली है और फैसला सुरक्षित रख लिया है। यह फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होने वाली है और 1985 के ऐतिहासिक शाहबानो केस से प्रेरित बताई जा रही है। याचिका शाहबानो की बेटी सिद्दिका बेगम खान ने दायर की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं।

याचिकाकर्ता का कहना है कि फिल्म के ट्रेलर और टीजर में शाहबानो की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है और बिना परिवार की अनुमति के उनकी जिंदगी पर आधारित कहानी को काल्पनिक रूप में बदल दिया गया है। वहीं, निर्माताओं की ओर से कहा गया कि ‘हक’ एक काल्पनिक फिल्म है जो महिलाओं के अधिकारों और तीन तलाक के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणादायक कहानी बताती है। उन्होंने यह भी कहा कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिना किसी आपत्ति के यू/ए सर्टिफिकेट प्रदान किया है।

अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा कि जल्द ही इस मामले में फैसला सुनाया जाएगा। ‘हक’ फिल्म जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनी है, जिसमें इमरान हाशमी और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button