Chhattisgarh
“भारत में आधुनिक पोल्ट्री के पिता: बहादुर अली”

छत्तीसगढ़ के बहादुर अली ने सामान्य परिवार से निकलकर पोल्ट्री उद्योग में नया इतिहास रचा और “Father of Modern Poultry in India” के रूप में देश-दुनिया में पहचान बनाई। राजनांदगांव के छोटे से गांव इंदमारा में जन्मे बहादुर अली ने 1984-85 में महज 200 मुर्गियों से पोल्ट्री फार्मिंग की शुरुआत की। कठिन संघर्ष, आत्मविश्वास और विज्ञान आधारित दृष्टिकोण के दम पर उन्होंने Indian Broiler (IB) Group की स्थापना की, जो आज 13,000 करोड़ रुपये से अधिक के वार्षिक टर्नओवर वाली अग्रणी पोल्ट्री कंपनी बन चुकी है। बहादुर अली ने न केवल आधुनिक पोल्ट्री तकनीक को अपनाया, बल्कि प्रोटीन जागरूकता और किसानों के सशक्तिकरण की मुहिम भी शुरू की। उनका जीवन संघर्ष से सफलता तक की प्रेरणादायी गाथा हर युवा के लिए प्रेरणा का स्रोत है।







