Madhya Pradesh

महापौर ने शहर की टूटी सड़कों की मरम्मत खुद संभाली

Share

शहर की टूटी सड़कों की स्थिति को देखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने खुद निरीक्षण में उतरकर कमान संभाल ली है। सुबह सफाई व्यवस्था देखने के बाद देर रात वे रावजी बाजार, फूटी कोठी रोड और बॉम्बे हॉस्पिटल क्षेत्र में चल रहे पेंचवर्क कार्यों का जायजा लेने मैदान में पहुंचे। इस दौरान महापौर ने निगम अधिकारियों और कर्मचारियों से काम की प्रगति पूछी और ठेकेदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

महापौर के अनुसार शहर में रोजाना चार से अधिक स्थानों पर सड़क सुधार कार्य जारी हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगले 15 दिनों में सभी प्रमुख मार्ग पूरी तरह दुरुस्त किए जाएं, इसके बाद वार्डों और गलियों में पेंचवर्क शुरू किया जाएगा। हाल ही में एमपीआरडीसी अधिकारियों को फटकार लगाने के बाद मुसाखेड़ी और देवास नाका के बीच सत्यसांई सर्विस रोड का काम तेजी से पूरा हुआ, जिससे क्षेत्रीय यातायात में भी सुधार देखने को मिला।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button