ChhattisgarhCrime
पत्थर से सर कुचलकर राजमिस्त्री की हत्या

अंबिकापुर। मैनपाट थाने क्षेत्र में एक युवक की लाश मिली । मृतक को पश्चिम बंगाल निवासी राजू कुमार बताया जा रहा है। वह पिछले कुछ महीनों से मैनपाट में रहकर राजमिस्त्री का काम कर रहा था। ग्राम कुदारीडीह में बन रहे एक कालोनी में पश्चिम बंगाल के दो युवक मिस्त्री का काम कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार रात शराब के नशे में उन दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसकी सूचना पर कमलेश्वरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है। मैनपाट कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी मनोज प्रजापति ने घटना की पुष्टि की है। उसका साथी फरार हो गया है। मृतक का सिर कुचल कर हत्या की गई है। कमलेश्वरपुर थाना पुलिस जांच में जुटी है।




