Chhattisgarh

“भीम चिंताराम” फिल्म ने अमेरिकी फिल्म महोत्सव में भारत का मान बढ़ाया

Share

रायपुर। अमेरिका में 2 नवंबर को आयोजित प्रतिष्ठित अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में छत्तीसगढ़ की फिल्म “भीम चिंताराम” ने भारत का मान बढ़ाया है। इस महोत्सव के लिए दुनियाभर के 154 देशों से कुल 2,974 फिल्मों की प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जिनमें से केवल चुनिंदा फिल्मों का चयन किया गया। एस. अंशु धुरंधर द्वारा निर्देशित यह डॉक्यूमेंट्री राज्य के समाजसेवी और जननायक दाऊ चिंताराम टिकरिहा के जीवन पर आधारित है। फिल्म के निर्माण में तीन वर्षों का गहन अनुसंधान और 245 लोगों के साक्षात्कार शामिल थे। लगभग पांच चरणों की कठोर चयन प्रक्रिया के बाद भारत की आठ फिल्मों को महोत्सव में जगह मिली और इनमें छत्तीसगढ़ की “भीम चिंताराम” भी शामिल है। फिल्म के माध्यम से समाज में संस्कारों के महत्व को दर्शाने का प्रयास किया गया है और इसे स्टेटन आइलैंड, न्यूयॉर्क स्थित सेंटर ऑफ द आर्ट प्रमोमिंग आर्ट थिएटर में प्रदर्शित किया गया।

You said:
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button