Madhya Pradesh 
 उज्जैन में हरिहर मिलन के दौरान श्रद्धालु पर पटाखा हमला

मध्यप्रदेश के उज्जैन में हरिहर मिलन के दौरान एक विवादित घटना सामने आई है। बाबा महाकाल की सवारी के समय एक युवक ने श्रद्धालु पर पटाखा फेंक दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना गोपाल मंदिर के समीप हुई, जहां रात 11 बजे महाकाल मंदिर से सवारी गोपाल मंदिर की ओर जा रही थी। यह अवसर हरि और हर का मिलन होने के कारण साल में केवल एक बार आता है। पुलिस प्रशासन पहले ही बम और पटाखा फोड़ने पर प्रतिबंध लगा चुका था, लेकिन युवक ने नियम की अवहेलना करते हुए पटाखा फोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने युवक को पकड़कर जमकर पिटाई की, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे घटना की संवेदनशीलता और चर्चा दोनों बढ़ गई।
 
 






