Madhya Pradesh

सीहोर टोल नाके पर फर्जीवाड़े का मामला

Share

सीहोर जिले के इछावर में कोनाझिर और बोरदी टोल नाके पर टोल कर्मियों द्वारा फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जिसमें शासन को रोजाना लाखों रुपये की चपत लगाई जा रही है। मप्र रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा संचालित इन दोनों टोल नाकों पर मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और कई टोल वसूलने वाले कर्मियों की नियुक्ति की गई है। आरोप है कि डंपर और ट्रैक्टर-ट्राली से वसूले जाने वाले टोल टैक्स में गड़बड़ी की जा रही है। रेत से भरे डंपर से 650 रुपये और ट्रैक्टर-ट्राली से 130 रुपये वसूले जाते हैं, लेकिन कर्मी आधे वाहनों को असली रसीद और आधे को छोटी बिल मशीन से रसीद देकर पैसे अपनी जेब में डालते हैं। प्रतिदिन इन दोनों टोल नाकों से 400 से अधिक डंपर और 600 से अधिक ट्रैक्टर-ट्राली गुजरते हैं, जिससे फर्जीवाड़े का कुल दायरा लाखों रुपये का बन जाता है। मीडिया की पड़ताल में देखा गया कि एक टोलकर्मी छोटी बिल मशीन छिपाकर ले जा रहा था, जबकि टोल टैक्स मैनेजर अरुण यादव ने फर्जीवाड़े की बात नकारते हुए दावा किया कि सभी काम नियमानुसार हो रहे हैं। इस मामले ने प्रशासनिक लापरवाही और टोल संचालन में भ्रष्टाचार की गंभीर तस्वीर सामने ला दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button