भाजपा की बड़ी बैठक, शिव प्रकाश करेंगे एसआईआर पर मार्गदर्शन

रायपुर। प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होने जा रही है, इसी को लेकर प्रदेश भाजपा संगठन ने बुधवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में एक बड़ी बैठक आयोजित करने की योजना बनाई है। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश उपस्थित रहेंगे और उन्हें एसआईआर से संबंधित मार्गदर्शन देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश के सभी मंत्री, विधायक, सांसद और सभी जिलों के अध्यक्ष भी शामिल होंगे। बैठक का उद्देश्य न केवल जनता को एसआईआर के नियम और प्रक्रिया के बारे में जानकारी देना है, बल्कि विपक्षी दल कांग्रेस पर एसआईआर को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम और गलत सूचना के प्रति रणनीति बनाना भी है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री नवीन मार्कंडेय ने कहा कि कांग्रेस इस मामले में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है और उसकी सच्चाई जनता के सामने लाने के लिए सभी को निर्देशित किया जाएगा। देश के एक दर्जन राज्यों में चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और छत्तीसगढ़ में भी यह कार्य प्रारंभ हो गया है। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन ने निर्णय लिया है कि जनता को इस प्रक्रिया में पूरी सहायता प्रदान की जाए, इसी उद्देश्य से राज्यों में संगठन स्तर की बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जिनमें राष्ट्रीय नेता भी शामिल होकर एसआईआर के नियम, कानून और मार्गदर्शन की जानकारी दे रहे हैं। रायपुर में 5 नवंबर को आयोजित होने वाली बैठक में शिव प्रकाश दिल्ली से सुबह पहुंचेंगे और बैठक का संचालन करेंगे, ताकि प्रदेश संगठन और नेताओं को एसआईआर प्रक्रिया की पूरी जानकारी और दिशा-निर्देश प्रदान किए जा सकें।
 
 



