एयरपोर्ट पर डच यात्री के पास से प्रतिबंधित GPS डिवाइस बरामद

ग्वालियर हवाई अड्डे पर सुरक्षा एजेंसियों को उस समय बड़ी सफलता मिली जब नीदरलैंड के एक यात्री स्लैगटेनहोसर्ट रेम्को के सामान से प्रतिबंधित GPS ट्रैकर डिवाइस बरामद की गई। यह घटना तब सामने आई जब CISF के सतर्क जवानों ने एक्स-रे स्कैनिंग के दौरान रेम्को के चेक-इन बैग में संदिग्ध उपकरण देखा। जांच में पता चला कि यह एक उन्नत GPS ट्रैकर है, जो भारत में प्रतिबंधित श्रेणी में आता है क्योंकि ऐसे उपकरणों का उपयोग जासूसी या अवैध निगरानी के लिए किया जा सकता है। CISF ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डिवाइस को जब्त किया और यात्री को महाराजपुरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच से यह जानकारी मिली कि रेम्को भारत में पर्यटक वीज़ा पर आए थे और हाल ही में ग्वालियर पहुंचे थे। अब पुलिस और खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि डिवाइस का वास्तविक उद्देश्य क्या था, क्या इसका संबंध किसी जासूसी गतिविधि से है या यह किसी अन्य अवैध कार्य के लिए लाई गई थी।
 
 






