वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान : कांग्रेस ने दिल्ली भेजे 15 लाख हस्ताक्षर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भाजपा पर वोट चोरी के आरोप लगाते हुए “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के तहत राज्यभर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अभियान में प्रदेशभर से साढ़े 15 लाख से अधिक हस्ताक्षर फॉर्म एकत्रित किए गए हैं, जिन्हें अब दिल्ली भेजा गया है। रायपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर सभी हस्ताक्षर फॉर्मों को दिल्ली रवाना किया। इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची में पारदर्शिता सुनिश्चित करना और चुनाव प्रक्रिया में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज उठाना है। दीपक बैज ने कहा कि भाजपा वोट चोरी कर सत्ता हासिल करने में माहिर है और कांग्रेस इस बार जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी ताकत से खड़ी है। वहीं, उन्होंने राज्योत्सव आयोजन और धान खरीदी में सरकार की लापरवाही पर भी निशाना साधा, कहा कि राज्योत्सव लूट और भ्रष्टाचार का जरिया बन गया है और हजारों किसान अभी भी पंजीयन से वंचित हैं। कांग्रेस का दावा है कि यह अभियान राहुल गांधी के नेतृत्व में पारदर्शी चुनाव प्रणाली की दिशा में एक बड़ा कदम है।






