Chhattisgarh

बजरंग लाल अग्रवाल : छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास के प्रेरक व्यक्तित्व

Share

।छत्तीसगढ़ की धरती ने अनेक ऐसे कर्मयोगी दिए हैं जिन्होंने अपनी मेहनत, दृष्टि और संकल्प से प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के औद्योगिक विकास को नई दिशा दी है। इन्हीं में से एक नाम है बजरंग लाल अग्रवाल, जो गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड और हीरा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। एक विशेष साक्षात्कार में उन्होंने अपनी जीवन यात्रा, औद्योगिक दृष्टिकोण और समाजसेवा के मूल्यों पर खुलकर बात की। उनके विचारों से यह स्पष्ट झलकता है कि वे केवल एक सफल उद्योगपति ही नहीं, बल्कि एक संवेदनशील समाजसेवी, दूरदर्शी नेता और प्रेरक व्यक्तित्व भी हैं।
बजरंग लाल अग्रवाल का जन्म 17 जून 1953 को हुआ था। बचपन से ही वे जिज्ञासु, परिश्रमी और मेधावी छात्र रहे। तकनीकी विषयों में उनकी विशेष रुचि थी, जिसके चलते उन्होंने रायपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। पढ़ाई के दौरान ही उनके मन में यह दृढ़ संकल्प उत्पन्न हुआ कि वे केवल नौकरी करने वाले नहीं, बल्कि अवसर निर्माण करने वाले बनेंगे। वे मानते हैं कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य आत्मनिर्भर बनना और समाज को कुछ लौटाना है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button