ChhattisgarhMiscellaneous
नगर निगम से फाइलें हो रही गायब, मुख्य सचिव से शिकायत
कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा से फाइल गायब हो रही हैं। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर शिकायत कर जांच कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि नगर निगम में ठेकेदारों द्वारा कार्य पूर्ण करने के बाद बिल भुगतान के लिए भेजी गई फाइलें और एमबी बुक गायब हो रही हैं। इससे ठेकेदारों को भुगतान के लिए भटकना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कई ठेकेदारों ने इस संबंध में आयुक्त को शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने मुख्य सचिव से मांग की है कि इस घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।







