ChhattisgarhMiscellaneous

सीआरपीएफ जवान ने नशे में मचाया उत्पात

Share

कोरबा। बांकी मोंगरा थाने की शक्ति चौक कॉलोनी में सीआरपीएफ जवान हेमंत सिंह ने नशे में जमकर उत्पात मचाया। पड़ोसियों से बोरिंग पर हुए विवाद के बाद उसने मारपीट की। इस वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि आरोपी जवान हेमंत सिंह सीआरपीएफ कोबरा कमांडो में पदस्थ है। उसका विवाद उसके पड़ोस में रहने वाले अशोक कुमार के परिवार के साथ हुआ था। नशे में जवान ने अशोक कुमार के घर पर पत्थरबाजी की और परिवार के बाहर आने पर उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा। पड़ोसी के अनुसार जवान हेमंत से उसके व्यवहार का कारण पूछा गया, तो उसने कहा कि आप लोगों को यहां किसने बसाया और किसके कहने पर यहां रहते हैं। इसी बात को लेकर हुआ था विवाद और मारपीट। इससे पहले भी घर के बाहर लगे हैंडपंप को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button