प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर में ब्रह्माकुमारी शांति शिखर का उद्घाटन किया

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर पहुंचे और नवा रायपुर के सेक्टर-20 में ब्रह्माकुमारी संस्थान के नवनिर्मित शांति शिखर रिट्रीट सेंटर ‘एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड’ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका, संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी जयंती, अतिरिक्त महासचिव डॉ. राजयोगी बीके मृत्युंजय और रायपुर की संचालिका बीके सविता उपस्थित रहे। शांति शिखर के निर्माण की नींव 15 जनवरी 2018 को रखी गई थी और सात साल की मेहनत के बाद यह भवन तैयार हुआ। इस भवन में जोधपुर से लाए गए 150 से अधिक ट्रकों के पिंक स्टोन का उपयोग किया गया है और यह राजस्थानी शैली में बनाया गया है। शांति शिखर लगभग दो एकड़ में फैला पांच मंजिला हाईटेक भवन है, जिसमें 105 फीट ऊंचाई, 150 फीट चौड़ाई और 225 फीट लंबाई है। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के रायपुर यूनिट के तहत 50 सेवाकेंद्र और 500 उपसेवाकेंद्र संचालित हैं और भवन निर्माण में दान-कोष के माध्यम से सभी सदस्य शामिल रहे। यह पिंक स्टोन से निर्मित संस्थान की पहली इमारत है और प्रेस टेंसाइल बीम तकनीक से बनी छत्तीसगढ़ की पहली इमारत भी है। शांति शिखर में समाज के सभी वर्गों के लिए विशेष प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे और भवन में प्रवेश करते ही दिव्य शांति और पवित्रता का अनुभव होता है। प्रधानमंत्री मोदी अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान नवा रायपुर में विभिन्न महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।







